खेलकूद
रविंद्र जडेजा ने फैंस को दिया झटका! T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Special Coverage News
30 Jun 2024 5:08 PM IST
x
जडेजा अब 35 साल के हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद हर तरफ जश्न का माहौल है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिए हैं। जबकि अब रविंद्र जडेजा ने भी बड़ा झटका दिया है. रविंद्र जडेजा ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। जडेजा अब 35 साल के हो गए हैं।
बात करें अगर दिग्गज खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। रविंद्र जडेजा अबतक टीम इंडिया के लिए 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 मैच खेल चुकें हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर जोड़े तो रविंद्र जडेजा के नाम अबतक 6307 रन हैं। वहीं, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 568 विकेट हैं।
Next Story