खेलकूद

रोहित शर्मा के नाम T20I में दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, कल के मैच में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी देखिए- महारिकॉर्ड

Arun Mishra
24 Sept 2022 1:25 PM IST
रोहित शर्मा के नाम T20I में दर्ज हैं कई रिकॉर्ड, कल के मैच में बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप भी देखिए- महारिकॉर्ड
x
दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला.

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दुसरा मैच नागपुर में शुक्रवार को खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. रोहित ने महज 20 बॉल पर ही 46 रन बना दिए, जिसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम छह विकेट से मुकाबला जीतने में सफल रही. रोहित शर्मा ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने

दरअसल, 34 साल के रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पछाड़कर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरे टी20 से पहले रोहित और गुप्टिल दोनों के ही नाम पर 172 सिक्सर्स दर्ज थे. रोहित शर्मा ने भारतीय पारी के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर गुप्टिल को पीछे छोड़ दिया.

रोहित शर्मा (भारत)- 138 मैच, 176 छक्के

मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)- 121 मैच, 172 छक्के

क्रिस गेल (विंडीज)- 79 मैच, 124 छक्के

इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड/आयरलैंड)- 115 मैच, 120 छक्के

एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)- 94 मैच, 119 छक्के

रोहित के नाम टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन

रोहित शर्मा पहले से ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. रोहित शर्मा ने अबतक138 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 32.53 के एवरेज से 3677 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में अब तक रोहित शर्मा ने चार शतक और‌ 28 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नंबर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का है. विराट कोहली ने अब तक 106 मुकाबलों में 50.66 की औसत से 3597 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल रहे.

T20I में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड

मैच - 138 (वर्ल्ड रैंक 1)

सिक्स - 176 (वर्ल्ड रैंक 1)

रन - 3677 (वर्ल्ड रैंक 1)

शतक - 4 (वर्ल्ड रैंक 1)

अर्धशतक - 28 (वर्ल्ड रैंक 2)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और निर्णायक मैच 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीता है। अगले मैच को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

Next Story