खेलकूद

SA vs Netherlands: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया

Satyapal Singh Kaushik
17 Oct 2023 11:30 PM IST
SA vs Netherlands: नीदरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से हराया
x
नीदरलैंड के 245 रन के जवाब में पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई।

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ खेला कर दिया। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका का विजयरथ रोका और उन्हें 38 रन से हरा दिया। 3 दिन के भीतर यह दूसरा बड़ा उलटफेर था।

तीन दिन पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था

इससे पहले बीते रविवार को अफगानिस्तान ने दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रन से हराया था। वहीं यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया है। पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में भी नीदरलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित किया था। नीदरलैंड ने अफ्रीकी टीम को 13 रन से हराया था।

नीदरलैंड की टीम ने 245 रन बनाए

43 ओवर के इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनकी शुरुआत तो काफी खराब हुई थी। लेकिन उसके बाद स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी और वेन डर मेर्व की लड़ाकू बैटिंग ने नीदरलैंड को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। डच टीम ने साउथ अफ्रीका को 246 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई कोई बल्लेबाज एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। ऐसे में अफ्रीकी टीम सिर्फ 207 रन पर ऑल आउट हो गई।

गेंदबाजों ने किया कमाल

नीदरलैंड के गेंदबाजो ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। लोगन वेन बीक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा वेन डर मिर्व, बास डि लीड और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कॉलिन एकरमेन को भी 1 सफलता मिली।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे। उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए। एडवर्ड्स ने 69 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल थे। एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला हुआ था।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story