पाकिस्तना के पूर्व क्रिक्रेटर शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कही यह बड़ी बात, यहां जानें
पाकिस्तना के पूर्व क्रिक्रेटर शाहिद अफरीदी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर कही यह बड़ी बात।
Team India: भारत की मेजबानी में हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर ली है। इसको लेकर पाकिस्तान टीम के पुराने खिलाड़ी ने भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें किपाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रहे शाहिद अफरीदी ने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन मीट खाने की वजह से सुधरा है। उन्होंने टीम की गेंदबाजी में सुधार का कारण मीट बताया है। बता दें कि पिछले दिनों एशिया कप के फाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं उन्होंने एक ओवर में 4 विकेट अपने नाम कर टीम को जीत दिलाई थी।
भारतीय टीम मीट खाना शुरू कर दी है-अफरीदी
एक मीडिया एजेंसी के खबर के मुताबिक शाहिद अफरीदी ने एक लोकल स्पोर्ट्स शो में कहा, भारतीय गेंदबाजों ने अब मीट खाना शुरू कर दिया है। इस कारण उनके स्ट्रेंथ में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों को देखें, तो भारत में महान तेज गेंदबाज पैदा नहीं हुए, लेकिन अब यह ट्रेंड बदल रहा है। भारत के पास अब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने में सौरव गांगुली से लेकर एमएस धोनी तक की अहमियत को भी बताया।
भारत के पास दो ऑप्शन
शाहिद अफरीदी ने कहा कि पहले सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी के दौरान खूब बदलाव किए। फिर जिस तरह से एमएस धोनी ने सभी सीनियर्स को अपने साथ रखा, वह काबिलेतारीफ है। बीसीसीआई ने भी कई सही कदम उठाए। इसमें आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का आयोजन भी शामिल है। यहां घरेलू क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी को पूरे घरेलू क्रिकेट की जिम्मेदारी दी। वे जानते हैं कि क्रिकेटर्स को कैसे तैयार करना है। उन्होंने कड़ी मेहनत की, इस कारण अब भारत 2 टीम तैयार कर रहा है। मालूम हो कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के पास पहले एनसीए की जिम्मेदारी थी। हालांकि अब यह काम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण देख रहे हैं।
Also Read: अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना पर दिया बयान, कहा- लोकसभा चुनाव इसी मुद्दे पर होगा
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।