शुभमन गिल वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भी नहीं खेलेंगे भारत के साथ, सामने आई ये बड़ी वजह
शुभमन गिल भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा मैच भी मिस कर सकते हैं। इसके साथ ही अच्छी खबर ये है कि वह टीम के साथ ट्रेवल करेंगे और फिट होकर पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।
शुभमन गिल डेंगू की बीमारी से तेजी से उबर रहे हैं। इसी कारण वह वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल सके थे। अब खबर आ रही है कि वह 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले को भी मिस कर सकते हैं। क्योंकि वह बीमारी से उबर रहे हैं। पहले ऐसी चर्चा थी कि वह चेन्नई से सीधे अपने घर चंडीगढ़ जाएंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि वह टीम के साथ ही ट्रेवल करेंगे और उन्होंने दिल्ली के लिए अपना बैग भी पैक कर लिया है।
Also Read: योगी आदित्यनाथ ने शेयर किया डिजिटल क्रॉप सर्वे का आंकड़ा, सभी 75 जिलों में काम हुआ पूरा
शुभमन गिल की जगह ईशान को मिला मौका
शुभमन गिल को लेकर एक सूत्र ने एएनआई को जानकारी दी है कि शुभमन गिल तेजी से ठीक हो रहे हैं। वह टीम इंडिया के साथ दिल्ली जाएंगे और टीम के साथ ही रहेंगे। उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना उनकी अगली रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। शुभमन गिल के पहले मैच में बीमार होने के चलते ईशान किशन को मौका दिया गया था, लेकिन वह मौके को नहीं भुना सके। अगर शुभमन दूसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मौका मिल सकता है।
पहले मैच में छोड़ा छाप
टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया का टॉप आर्डर चरमराने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं, इससे पहले रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी गेंद से अहम योगदान दिया। इस मैच के शुरआत में सब को यही लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को हार जाएगी। लेकिन जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे मैच को संभाला वो सब के दिलों को जीत लेने वाला था। इस मैच के बाद सभी को टीम इंडिया ने काफी ज्यादा उम्मीदें है।