सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से पाकिस्तान में हड़कंप! पूर्व सलामी क्रिकेटर बोले- 'वो किसी दूसरे ग्रह से आया है, बॉलर जाए तो कहां जाए?'
Suryakumar Yadav : T20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू भी नहीं हुआ था कि क्रिकेट पंडितों ने सूर्यकुमार यादव की बातें करनी शुरू कर दी थी. अब पडोसी मुल्क में भी सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बारे में जबरदस्त चर्चाएं देखने को मिल रहीं हैं. पाकिस्तान में तो यहां तक कहा जा रहा है कि भारत का ये बल्लेबाज दूसरे ग्रह से आया है.
आपने विराट कोहली का कवर ड्राइव देखा होगा. रोहित शर्मा का पुल शॉट भी देखा होगा. लेकिन, जब कोई बल्लेबाज ऑफ स्टंप पर जाकर घुटने के बल बैठकर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से सिक्स मारे तो आप क्या कहेंगे. सूर्यकुमार यादव ऐसे ही बल्लेबाज हैं. वैसे ये तो उनकी एक झलक है. ऐसे ना जाने कितने शॉट भारत के इस मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के पिटारे में है.
पाकिस्तान में चर्चे, दूसरे ग्रह के हैं सूर्यकुमार यादव
अब जब एक बल्लेबाज जरा हटकर हो तो उसे देख तो लोग चौकेंगे ही. और, फिर पाकिस्तान जिसे गेंदबाजों की फैक्ट्री ही कहा गया है, वो अगर ऐसे बल्लेबाज देखेगा तो जाहिर है ऐसी ही बातें करेगा कि वो दूसरे ग्रह से आया है. वैसे पाकिस्तान में सूर्यकुमार यादव को लेकर ऐसा कहा किसने? तो इसका जवाब है- वसीम अकरम.
वसीम अकरम ने कहा- दूसरे बल्लेबाजों से अलग हैं SKY
वसीम अकरम ने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल A-Sports पर कहा, " मुझे तो लगता है कि वो किसी दूसरे ग्रह से आया है. वो दूसरे बल्लेबाजों से बिल्कुल अलग है. उन्होंने सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ रन नहीं बनाए हैं बल्कि दूसरी बड़ी वर्ल्ड क्लास टीमों के खिलाफ भी स्कोर कर रहे हैं. वो फीयरलेस हैं." अकरम के इतना कहने पर शो के होस्ट ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के आगे गेंदबाजों की हालत ऐसी होती है कि जाएं तो जाएं कहां?
सूर्यकुमार यादव T20 वर्ल्ड कप 2022 के अंदर अभी तक तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम अब तक खेले 5 मैचों में 225 रन हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193 से ज्यादा का है.