Asia Cup 2023 : रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप से हुआ बाहर, फूट कर रोने लगा पाक टीम का खिलाड़ी!
Asia Cup 2023 : पाकिस्तान का एशिया कप जीतने का सपना टूट गया. एक बार फिर ये टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई. श्रीलंका ने गुरुवार को एशिया कप-2023 के मैच में पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में दो विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली. फाइनल में श्रीलंका का सामना भारत से होगा. 7 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर खिताबी मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारत से होगा।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए। DLS मेथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट ही मिला। श्रीलंका ने 42 ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन चाहिए थे। पहली तीन गेंद पर दो रन आए, चौथी गेंद पर प्रमोद रन आउट हुए। पांचवीं गेंद असलंका के बल्ले का किनारा लेकर थर्ड मैन पर चौके के लिए गई। आखिरी गेंद पर श्रीलंका ने दो रन बनाकर मैच जीता।
पाकिस्तान की हार के बाद पूरी टीम को यकीन नहीं हो रहा था कि वह कैसे हार गई. पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी काफी दुखी थे. लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम का एक खिलाड़ी तो इस हार के बाद जमकर फूट-फूट कर रोने लगा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ इसी मैच में अपना वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमन खान थे.
आखिरी ओवर में श्रीलंका को आठ रनों की जरूरत थी. पाकिस्तान की तरफ से आखिरी ओवर फेंक रहे थे जमन खान. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और लगा कि वह पाकिस्तान को मैच जिता देंगे, लेकिन पांचवीं गेंद पर चरिता असलंका ने चौका मार दिया. यहां से मैच पाकिस्तान की गिरफ्त से निकल गया और श्रीलंका को जीत मिली. लेकिन जैसे ही असलंका ने आखिरी गेंद पर दो रन लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई जमन बेहद मायूस हो गए. वह मैदान पर बैठ गए और अपना सिर जमीन पर टेक दिया. उनकी आंखें नम हो गई थीं. वह फिर खड़े होकर रोने लगे. शाहीन शाह अफरीदी ने उन्हें गले लगाया और चुप रहने को कहा. जमन ने इस मैच में छह ओवर गेंदबाजी की और 39 रन दिए, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए.