ViratKohli : इंग्लैंड से मैच हारे पर विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
Virat Kohli T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फिर इतिहास रच दिया है. कोहली ने टी20 इंटरनेशनल चार हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हासिल की है. कोहली ने इस मैच में 40 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली.
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 42 रनों की जरूरत थी. मगर उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
VIRAT KOHLI 👑
— ICC (@ICC) November 10, 2022
He becomes the first player to cross 4⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs!#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/PgKzpNaatB pic.twitter.com/F4v9ppWfVo
तीन हजार रन बनाने वाले भी पहले क्रिकेटर हैं कोहली
कोहली ने इस सेमीफाइनल से पहले तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 114 मैच में 52.77 की बेहतरीन औसत से 3958 रन बनाए थे. इस दौरान कोहली ने एक शतक और 36 फिफ्टी जमाई थी. मगर कोहली ने सेमीफाइनल में 42 रन बनाते ही 4000 रन पूरे कर लिए हैं. इससे पहले कोहली टी20 इंटरनेशनल में तीन हजार रन बनाने वाले भी पहले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने यह उपलब्धि पिछले साल हासिल की थी. तब कोहली ने 87 मैचों की 81 पारियों में 50.86 की औसत से 3 हजार रन बनाए थे.