T20 World Cup INDvsAUS : आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी का कहर, 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी, भारत जीता
T20 World Cup INDvsAUS : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले वॉर्म मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज की फैसला किया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन बनाए. केएल राहुल और सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद केवल 180 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में शमी का कहर देखने को मिला. शमी ने आखिरी ओवर में चार विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इस रोमांचक मैच में 6 रन से जीत हासिल की.
शमी ने अंतिम ओवर में कैसे लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन भारत ने यहां पर एक ऐसा दांव चला कि हर कोई हैरान रह गया. रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर दिया, जिसमें इस ओवर में कुल चार विकेट भारत को मिले. और ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो गया.
मोहम्मद शमी का 20वां ओवर:
पहली बॉल- 2 रन
दूसरी बॉल- 2 रन
तीसरी बॉल- पैट कमिंस आउट
चौथी बॉल- एश्टन असगर रनआउट
पांचवीं बॉल- जोश इंग्लिस आउट
छठी बॉल- केन रिचर्डसन आउट