PAKvsNZ : T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
Pakistan vs new Zealand Semi Final live score: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला गया. जहाँ टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
करीब एक महीने से जारी टूर्नामेंट का पहला फाइनलिस्ट आज मिल गया. पाकिस्तान के लिए फाइनल की राह आसान नहीं थी, वह काफी मुश्किलों से यहां पहुंचा है. जबकि सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड दमदार रहा और उसने 3 मैच जीतकर आसानी से जगह बना ली. अब यहां सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली.
LIVE UPDATE -
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचीं पाकिस्तानी टीम...
PAKvsNZ : T20 World Cup के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
बाबर आजम 42 बॉल में 53 रन बनाने के बाद आउट हुए। उन्होंने रिजवान के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान ने भी शानदार बल्लेबाजी की और 43 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए।
बाबर आजम की फिफ्टी
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कमाल की पारी खेली है और इस वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. बाबर ने 38 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की और फॉर्म में वापसी की. पूरे वर्ल्ड कप में बाबर आजम रनों के लिए तरस रहे थे, लेकिन अब जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब वह फुल फॉर्म में आ गए हैं.
पाकिस्तान ने बेहद मजबूत स्थिति में दिख रहा है। ओपनर्स बाबर-रिजवान ने इस वर्ल्ड कप में पावर प्ले के दौरान पहली बार 50 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 102 रन है। अभी एक भी विकेट नहीं गिरा है।
न्यूजीलैंड ने बनाए 152 रन, पाकिस्तान को दिया 153 रनों का लक्ष्य
न्यूजीलैंड ने PAK के सामने टेके घुटने, 8 ओवर में ही 3 विकेट गिरे, 10 ओवर के बाद स्कोर 59/3
पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. आठ ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 49 रन पर तीन विकेट हो गया है. मोहम्मद नवाज़ ने ग्लेन फीलिप्स को सिर्फ 6 रन के स्कोर पर कैच आउट कर लिया.