खेलकूद

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव हुए, कोच सहित स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव हुए, कोच सहित स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेशन में
x

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।

भारत के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। उनके साथ तीन स्टाफ मेंबर को भी आइसोलेशन में रखा गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग को आर श्रीधर, फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया है।

इन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है और ये सभी टीम होटल में रहेंगे। ये चारों सदस्य टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती। बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा गया है कि टीम के बाकी सदस्यों का भी फ्लो टेस्ट किया गया। टीम के सदस्यों के दो फ्लो टेस्ट किए गए, एक बीती रात को और एक सुबह। जिन सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई उन सदस्यों को ओवल टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी गई।



Next Story