भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से दी करारी हार, जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से दी करारी हार
World Cup: विश्व कप के 33 वें मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के विशाल अतंर से हरा दिया है। मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँच गई है। भारत के द्वारा दिये गए 358 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 55 रन ही बना सकी। श्रीलंका का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामना ज्यादा देर नहीं कर पाया श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एंजेलो मैथ्यूज (12 रन) ने बनाया। बता दें कि श्रीलंका के 5 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
भारत के तरफ से पहली ही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने पहली विकेट दिलवाई उसके बाद सिराज और शमी का कहर ऐसा टूटा की पूरी श्रीलंका टीम इनके आगे टिक ही नही पाई, मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 और मोहम्मद शमी ने 5 विकेट तो बुमराह और जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाए। बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत आज खराब रही और 4 रन पर ही कप्तान रोहित शर्मा आउट होकर पवेलियन चले गए जिसके बाद विराट कोहली 88 रन और शुभमन गिल 92 रन ने 189 रनों की शानदार पार्टनरशिप करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लाया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी तेज पारी खेली और 56 गेंद पर 82 रनों की एक उपयोगी पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 357 तक पहुँच पाया। तीनों बल्लेबाज के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी लास्ट में आकर 24 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। श्रीलंका एक तरफ से दिलशान मदुशंका ही सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और मैच में कुल 5 विकेट लिए।
भारतीय टीम की लगातार 7वीं जीत
विश्वकप में भारतीय टीम की ये लगातार 7वीं जीत है और जस जीत के साथ टीम इंडिया पॉइंट टेबल में टॉप साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर आ गई है और इसके साथ ही भारत का सेमीफाइनल में भी स्थान पक्का हो गया है तो वहीं श्रीलंका की टीम विश्वकप से बाहर हो गई है। अब भारतीय टीम आखिरी तक नंबर-1 पर रहती है तो उसका सेमीफाइनल मुकाबला भी इसी वानखेड़े पर 15 नवंबर को होगा।
Also Read: UP News: पत्नी के करवाचौथ व्रत न रखने पर, सिपाही पति ने दे दी जान
उद् भव त्रिपाठी
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।