इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ ने जड़ा 122 मीटर लम्बा छक्का, देखें विडियो
इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज लियम लिविंगस्टन (Liam Livingstone) ने ऐसा सिक्स उड़ाया जिसे देखकर सब दंग रह जाएंगे. हेडिंग्ले में दूसरे मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने हारिस रऊफ की गेंद पर सामने की तरफ आसमानी छक्का लगाया. इसके चलते गेंद मैदान के बाहर जाकर गिरी. इस सिक्स की लंबाई 122 मीटर थी. जिस तरह से गेंद मैदान से बाहर गई उसे देखकर पाकिस्तानी टीम की हिम्मत जरूर टूट गई होगी. लियम लिविंगस्टन ने इससे पहले पिछले टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक लगाया था. उन्होंने इसी फॉर्म को दूसरे टी20 में भी जारी रखा और धमाकेदार सिक्स लगाया.
लिविंगस्टन ने यह शॉट इंग्लैंड की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया. हारिस रऊफ की गेंद ओवरपिच थी और इसे इंग्लिश बल्लेबाज ने खड़े-खड़े ही मैदान के पार पहुंचा दिया. गेंद एमरल्ड स्टेडियम की तीसरी मंजिल के ऊपर से होते हुए रग्बी मैदान में जाकर गिरी. इसके बाद लिविंगस्टन ने रऊफ की अगली गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से चौका जड़ा. लग रहा था कि वे एक बार फिर से इंग्लैंड के लिए बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन तीसरी गेंद पर वे रन आउट हो गए. उन्होंने स्कूप शॉट खेलना चाहा था. इस दौरान उनके साथी टॉम करन रन के लिए दौड़ पड़े. लिविंगस्टन को भी दौड़ना पड़ा मगर वे समय पर क्रीज में दाखिल नहीं हो पाए. उन्होंने 23 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों से 38 रन की पारी खेली.
Biggest six ever?! 😱 @LeedsRhinos, can we have our ball back? 😉
— England Cricket (@englandcricket) July 18, 2021
Scorecard/clips: https://t.co/QjGshV4LMM
🏴 #ENGvPAK 🇵🇰 pic.twitter.com/bGnjL8DxCx
इंग्लैंड ने 55 रन से जीता मैच
मैच की बात करें तो कप्तान जोस बटलर (59) की अर्धशतकीय पारी के बाद मोईन अली (36) और लियम लिविंगस्टन (38) की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को 45 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबर हासिल की. पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर इंग्लैंड की पारी 19.5 ओवर में 200 रन पर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी. सीरीज का तीसरा मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा.