खेलकूद

Tokyo Olympics : नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में, रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे

Arun Mishra
4 Aug 2021 10:39 AM IST
Tokyo Olympics : नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल में, रेसलर रवि दहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे
x
भारत के पास आज चार सिल्वर मेडल पक्का करने का मौका है.

भारत के लिए गुरुवार के दिन की शुरुआत काफी शानदार रही. सबसे पहले भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक ही थ्रो के साथ जैवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली. इसके बाद रेसलिंग में युवा स्टर दीपक पूनिया और रवि दहिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली. दोनों ही पहलवान अब मेडल से एक जीत दूर है. इन दोनों के अलावा आज भारत की स्टार बॉक्सर लवलीना बोरहोगेन भी अपने सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगी जो उनके मेडल का रंग तय करेगा. लवलीना के अलावा महिला टीम से फैंस से फाइनल में पहुंचने की आस लगाए बैठे हैं. भारत के पास आज चार सिल्वर मेडल पक्का करने का मौका है.

फाइनल में नीरज चोपड़ा

भारत के जैवलिन स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड में अपने एक ही थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीँ शिवपाल यादव जैवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गए. उन्होंने अपने तीन अटेंप्ट में से किसी में भी 80 मीटर तक का मार्क नहीं छुआ.

रेसलिंग – दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

दीपक पूनिया ने चीन के जुशेन लिन को रोमांचक मुकाबले में 5-3 से जीत हासिल की. 3-3 से स्कोर बराबरी पर था, आखिरी कुछ सेकंड में दीपक ने दो पॉइंट हासिल किए. चीन ने चैलेंज किया लेकिन फैसला दीपक के पक्ष में रहा. दीपक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

रेसलिंग – रवि दहिया सेमीफाइनल में पहुंचे

रवि दहिया ने 14-4 से अपना क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. रवि दहिया अब मेडल से केवल एक कदम दूर है. अगर वह सेमीफाइनल में हार भी जाते हैं तो भी उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका होगा

Next Story