#TokyoOlympics : बजरंग पुनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल,भारत के नाम हुआ 6वां मेडल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को बजरंग पुनिया ने एक और ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया है. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. बजरंग पुनिया ने कजाकस्तान के पहलवान नियाजबेकोव दौलत को हराकर इस जीत को अपने नाम किया है.
कुश्ती में बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के रेसलर नियाजबेकोव को 8-0 से पराजित किया. इसके साथ ही भारत को टोक्यो ओलंपिक में अब तक कुल छह मेडल मिल चुके हैं. कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बजरंग पूनिया के पिता ने अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने कहा, मैं खुशी बयान नहीं कर सकता, मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया. आपको यहां ये भी बता दें कि बजरंग पुनिया को कुश्ती विरासत में मिली, क्योंकि इनके पिता भी पहलवान रह चुके हैं. बजरंग ने महज सात साल की उम्र में कुश्ती शुरू कर दी थी, जिसमें उन्हें अपने पिता का पूरा सहयोग मिला.