खेलकूद

पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में मिली हार, गोल्ड मेडल जीतने का टूटा सपना, ब्रॉन्ज मेडल की आस बरकरार

Arun Mishra
31 July 2021 5:10 PM IST
पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में मिली हार, गोल्ड मेडल जीतने का टूटा सपना, ब्रॉन्ज मेडल की आस बरकरार
x
पीवी सिंधु अब तक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं.

भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उनसे मेडल की आस अब भी कायम है। वर्ल्ड की नंबर एक शटलर ताई जू यिंग ने उन्हें 21-18, 21-13 से सीधे सेटों में हार का मुंह देखना पड़ा।

पीवी सिंधु की करारी हार

दूसरे गेम में एक बार पिछड़ने के बाद पीवी सिंधु वापसी ही नहीं कर पाईं। दूसरे गेम का फैसला 21-12 से ताई के पक्ष में गया। ताई के बेहतरीन क्रॉस कोर्ट शॉट्स का उनके पास कोई जवाब नहीं था। उनके पास बचाने के लिए आठ मैच पॉइंट थे, लेकिन ताई ने पहले मैच पॉइंट में ही जीत हासिल कर ली।

दूसरे गेम में भी पिछड़ी सिंधु

पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। दूसरे गेम के पहले हाफ तक वह 11-7 से पीछे हैं। सिंधु काफी कोशिश कर रही है, लेकिन बैकहैंड क्रॉस कोर्ट उनके लिए मुश्किल बन चुका है। शायद ताई ने उनकी यह कमजोरी पकड़ ली है।

ओलिंपिक में पहली बार कोई गेम हारी सिंधु

पीवी सिंधु को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली यह भारतीय शटलर तोक्यो 2020 में भी शानदार लय में हैं। अबतक बिना कोई गेम गंवाए वह सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं, लेकिन अब दुनिया की नंबर एक शटलर ताई से उन्हें कड़ी चुनौती मिलती हुई।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story