खेलकूद
टोक्यो ओलंपिक: बॉक्सर लवलीना ने भारत की झोली में डाला एक और पदक
अंकित त्रिवेदी हरदोई
4 Aug 2021 12:30 PM IST
x
नई दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने जीत हासिल कर भारत की झोली में डाला कांस्य पदक.बॉक्सर लवलीना 69 किग्रा वेल्टर वेट केटेगरी में इतिहास रचने से चूक गईं.लवलीना आज विश्व चैंपियन तुर्की की सुरमेनेली बुसेनज से 0-5 के अंतर से सेमीफाइनल का मुकाबला हार गई. हालांकि सेमीफाइनल में एंट्री के साथ ही लवलीना इस इवेंट में कम से कम कांस्य पदक तो पक्का कर ही चुकी थी और अब इसी पदक के साथ इस ओलंपिक में उनका ये शानदार अभियान समाप्त हो गया है.
Next Story