Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक का आज होगा आगाज, कब-कहां और कैसे देखें उद्घाटन समारोह, जानें भारतीय दल कब आएगा?
खेलों का महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का शुभारंभ आज से होने जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से एक साल तक स्थगित रहने के बाद अब इसका आयोजन होगा। इसके लिए दुनियाभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को इस बड़े विश्वस्तरीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को एक सीमित और कई तरह की पाबंदियों के बीच आयोजित किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि समारोह के आयोजन को कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब से शुरू होगा ओलंपिक?
टोक्यो ओलंपिक 2020 रविवार यानी 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में होगा।
कितने बजे होगा उद्घाटन समारोह?
टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से होगा
किस चैनल पर होगा प्रसारण?
समारोह का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओें में फैंस लाइव एक्शन का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर भी इसे देख पाएंगे।
ऐसे देखें ऑनलाइन एक्शन
डिजिटल माध्यम में लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी।
भारतीय दल कब आएगा?
मार्च पास्ट में टीमें जापानी शब्दावली के क्रमानुसार उतरेंगी। ऐसे में स्टेडियम में प्रवेश करने वाले भारतीय दल का नंबर 21वां होगा। मार्च पास्ट में भारतीय दल के मुखिया (चेफ डि मिशन) पूर्व केंद्रीय मंत्री बीपी बैश्या, डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा, टीम डॉक्टर अरुण मैथ्यु, टेबल टेनिस मैनेजर एमपी सिंह, बॉक्सिंग कोच अली कमर और जिम्नास्टिक कोच लखन शर्मा भी शामिल होंगे।
मार्च पास्ट में ध्वजवाहक मनप्रीत सिंह, मैरीकॉम के अलावा दल में मनिका, शरत कमल, जी साथियन, सुतीर्था मुखर्जी (टेबल टेनिस), केसी गणपति, वरुण अशोक, विष्णु सरवणन, नेत्रा कुमानन (सेलिंग) भवानी देवी (फेंसिंग), प्रणीति नायक (जिम्नास्टिक), साजन प्रकाश (तैराकी), सिमरनजीत कौर, लवलीना, पूजा रानी, अमित पंघाल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार, सतीश कुमार (बॉक्सिंग) शामिल होंगे। इनमें हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें समारोह के अगले दिन मुकाबला खेलना है।