खेलकूद

एशिया कप में पकिस्तानी क्रिकेटरों पर गिरी मुसीबतें, दो गेंदबाजों के रिप्‍लसमेंट के लिए भेजे गए खिलाड़ी

Sonali kesarwani
13 Sept 2023 1:16 PM IST
एशिया कप में पकिस्तानी क्रिकेटरों पर गिरी मुसीबतें, दो गेंदबाजों के रिप्‍लसमेंट के लिए भेजे गए खिलाड़ी
x

दो गेंदबाजों के रिप्‍लसमेंट के लिए भेजे गए खिलाड़ी 

पाकिस्‍तान के दो तेज गेंदबाज हारिस राऊफ और नसीम शाह का श्रीलंका के खिलाफ नॉकआउट और अगर फाइनल में पहुंचते तो वह भी खेलना मुश्किल है।

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान दो बड़े झटके लगे थे। जब चोट के कारण उसके दो तेज गेंदबाज बल्‍लेबाजी के लिए नहीं उतरे थे। अब खबर आ रही है कि ये दोनों तेज गेंदबाज हारिस राऊफ और नसीम शाह का श्रीलंका के खिलाफ नॉकआउट और अगर फाइनल में पहुंचते तो वह भी खेलना मुश्किल है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकार्ताओं ने इन दोनों के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर आज तेज गेंजबाज जमान खान को श्रीलंका भेज दिया है, वहीं शाहनवाज दहानी वीजा मिलते ही श्रीलंका पहुंच जाएंगे।

11 सितंबर को लगी थी चोट

भारत के खिलाफ 11 सितंबर रिजर्व डे पर पाकिस्तान के पेसर हारिस राउफ और नसीम शाह चोटिल हो गए थे। बताया जा रहा है कि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं थी। नसीम शाह की एक स्कैन रिपोर्ट में चीजें नॉर्मल हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट उनकी दूसरी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि वह पूरी तरह ठीक हैं या नहीं।

Also Read: शाहरुख की फिल्म हर दिन कमा रही 100 करोड़, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'जवान' ने काटा गदर

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story