खेलकूद

USA vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास

Arun Mishra
7 Jun 2024 2:26 PM IST
USA vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास
x
अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान पर पांच रन की उलटफेर भरी जीत दर्ज की.

PAK vs USA T20 WC 2024: मोहम्मद आमिर ने सुपर ओवर में दिशाहीन गेंदबाजी करते हुए सात वाइड सहित 18 रन दिए जिसके बाद सौरभ नेत्रवलकर ने सिर्फ 13 रन खर्च करके अमेरिका को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान पर पांच रन की उलटफेर भरी जीत दिलाई. यह अमेरिका की ग्रुप स्टेज की लगातार दूसरी जीत है. आमिर के सुपर ओवर में अमेरिका ने आरोन जेम्स (11) और हरमीत सिंह (नाबाद 00) की पारियों से एक विकेट पर 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में नेत्रलवकर के ओवर में एक विकेट पर 13 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से फखर जमां (नाबाद 00), इफ्तिखार अहमद (04) और शादाब खान (नाबाद 03) बल्लेबाजी के लिए उतरे.

इससे पहले पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका ने कप्तान मोनांक पटेल (50 रन, 38 गेंद, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और एंड्रीज गौस (35) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 68 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 159 रन बनाकर मुकाबला टाई किया. आरोन जोन्स (26 गेंद में नाबाद 36) और नितीश कुमार (नाबाद 14) ने अंतिम ओवर में 13 रन बनाकर मैच टाई कराया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद मैच सुपरओवर में पहुंचा और अमेरिकी टीम ने जीत हासिल की। यह पाकिस्तान का इस विश्व कप में पहला मैच था और उन्हें मुंह की खानी पड़ी।

अब तक टी20 विश्व कप में पांच मैच टाई हुए हैं। इनमें से पाकिस्तानी टीम के दो मैच टाई रहे हैं। अमेरिका से पहले पाकिस्तान का 2007 टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच टाई रहा था। हालांकि, तब सुपर ओवर की जगह बॉल आउट होता था। गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार विकेट को हिट करने वाली टीम विजयी होती थी। तब बॉल आउट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। अब सुपरओवर में भी उन्हें अमेरिका के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी है।

इन दो मैचों के अलावा श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 2012 टी20 विश्व कप मैच (पल्लेकल), न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच 2012 टी20 विश्व कप मैच (पल्लेकल) और नामीबिया-ओमान के बीच 2024 टी20 विश्व कप मैच (ब्रिजटाउन) टाई रहा है। 2012 के बाद यह पहला संस्करण है, जिसमें दो मैच टाई हुए हैं। श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच 2012 में खेले गए सुपरओवर में श्रीलंकाई टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं, न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच 2012 में खेले गए सुपरओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की थी। इस विश्व कप में नामीबिया और ओमान के बीच खेले गए सुपरओवर में नामीबिया की टीम ने जीत हासिल की।

Arun Mishra

Arun Mishra

    Next Story