INDvsNZ : खराब फॉर्म को लेकर ऋषभ पंत और हर्षा भोगले में लाइव टीवी पर बहस, Video हुआ वायरल
न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में मौके मिल रहे हैं और संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ रहा है. लगातार निशाने पर आने के बीच ऋषभ पंत ने खुद अपनी फॉर्म को लेकर बात कही है और सीधे तौर पर कहा है कि मेरे नंबर इतने बुरे भी नहीं हैं. कमेंटेटर हर्षा भोगले संग इंटरव्यू में ऋषभ पंत कुछ खफा होते हुए भी दिखे, हालांकि यह बयान देने के कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत तीसरे वनडे में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए.
बल्लेबाजी ऑर्डर पर क्या बोले?
मैच से पहले कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ऋषभ पंत से बात की. ऋषभ ने यहां कहा कि मैं टी-20 क्रिकेट में ओपनिंग करना चाहूंगा, जबकि वनडे में नंबर 4 या 5 सही है और टेस्ट में मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करता हूं. लेकिन कोच और कप्तान किस तरह से टीम के लिए बेहतर सोचते हैं, उसपर चीज़ें निर्भर करती हैं. मुझे जब भी मौका मिलता है, मैं अच्छा करने की कोशिश करता हूं.
बातचीत के दौरान हर्षा भोगले ने जब कहा कि आपके टेस्ट में नंबर बढ़िया हैं, लेकिन वनडे और टी-20 में इतने बेहतर नहीं हैं. जिसपर ऋषभ पंत ने कहा कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में मेरे नंबर इतने भी बुरे नहीं हैं, मैं अभी 24-25 साल का ही हूं और ऐसे में अभी तुलना करना सही नहीं है. जब मैं 30-32 का होउंगा, उस वक्त इस तरह की तुलनाएं की जा सकती हैं. इस दौरान ऋषभ पंत कुछ खफा होते हुए दिखे और हर्षा भोगले को जवाब देते हुए उनकी टोन में बदलाव आया.
Rishabh Pant got offended when harsha asked him about his form says"yes my T20I numbers are not great but I'm still 24 and there's no time to compare" the confidence shows how strongly he is backed.
— SAMSONITE💭 (@thesuperroyal) November 30, 2022
Video credit: @PrimeVideo pic.twitter.com/X6xkxeOZOK
ऋषभ पंत का यह इंटरव्यू देखते ही देखते वायरल हो गया और जिस तरह से उन्होंने कमेंटेटर हर्षा भोगले से बात की, लोगों को यह पसंद नहीं आया. कई ट्विटर यूज़र्स ने कहा कि यह ऋषभ पंत का घमंड बोल रहा है, जिसे उन्हें संभालना चाहिए. इसके अलावा कई लोगों ने कहा कि एक सवाल पर ऋषभ पंत किस तरह खफा हो गए हैं.
Bruh control the arrogance 😳💀 pic.twitter.com/HS0xLCmz3i
— Shivani (@meme_ki_diwani) November 30, 2022
Saw a 15 second clip of Rishabh Pant going all aggressive in his answer to Harsha.
— Vinod Ramnath (@NaanumEngineer) November 30, 2022
Can someone share the gist of what he was asked and what triggered him? Anu links to watch the full interview?#NZvIND
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भी ऋषभ पंत को दो मौके मिले, लेकिन उनमें वह फेल रहे. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरा भी उनके लिए बेहतर नहीं गया, यही कारण है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगले एक साल में वर्ल्ड कप है, ऐसे में अभी से ही चिंतन शुरू हो गया है.