Asian Games 2023 में भारत को झटका! विनेश फोगाट ने वापस लिया अपना नाम, जानें- बड़ा कारण!
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। 2018 के एशियन गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट महिला रेसलर विनेश फोगाट इस टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगी। चोट के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है। विनेश ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्हें एशियाई खेलों में डायरेक्ट एंट्री मिली थी। एशियन गेम्स चीन के हांगझोउ में होंगे, यह टूर्नामेंट 23 सिंतबर से 8 अक्टूबर के बीच होगा।
घुटने में आई है चोट
विनेश ने अपनी चोट को लेकर बताया कि चोट के चलते उनके घुटने में समस्या आई है। डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है। विनेश ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ‘मैं एक बुरी खबर शेयर करना चाहती हूं। 13 अगस्त को ट्रेनिंग करते वक्त मुझे बाएं पैर के घुटने में चोट लगी है। अब 17 अगस्त को सर्जरी होगी। मेरा सपना था कि मैं जर्काता में जीते गए गोल्ड मेडल को रिटेन करूं, लेकिन दुर्भाग्य से इस चोट के चलते मुझे अपना नाम वापस लेना पड़ रहा है।’
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
विनेश फोगाट ने बताया कि उन्होंने अपनी चोट को लेकर संबंधि अधिकारियों को बता दिया है। जिससे रिजर्व खिलाड़ियों को एशियाई खेलों के लिए भेजा जा सके। विनेश के चोटिल होने से अंतिम पंघाल टीम में शामिल हो सकते हैं। उन्हें स्टैंडबाय के रूप में रखा गया था।
विश्व चैंपियनशिप 2024 में भी खेलना मुश्किल
ये वही विनेश फोगाट हैं, जिन्होंने पिछले साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल किया था। उन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल दिलाया था। अब घुटने की चोट के चलते अगले साल 2024 में पेरिस में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में उनके खेलने पर सस्पेंस बढ़ गया है। वह इस चैंपियनशिप के लिए प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे, जिसके लिए 25-26 अगस्त को पटियाला में ट्रायल होना है।