पाकिस्तान को हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें विराट कोहली
एशिया कप 2023 की सुपर-4 स्टेज के तहत रविवार 10 सितंबर को बारिश के चलते मैच बीच में ही रोक दिया गया था। इसके बाद अगले दिन 11 सितंबर को रिजर्व डे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान को धुल चटा दी। भारतीय टीम ने सुपर-4 में बड़ी जीत से शुरुआत करते हुए शानदार खेल दिखाया। वहीं, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में इतिहास रच दिया। उन्होंने इस मैच में 122 रन की शतकीय पारी खेलते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
3 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें विराट
सक्रिय क्रिकेटरों की सूची में 13 हजार रन बनाने के मामले में विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13,024 रन हो गए हैं। मौजूदा समय में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 98 रन बनाते ही वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लिए। अभी तक दुनिया के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 हजार रन के पड़ाव तक पहुंच सके हैं। इस मामले में वह दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), कुमार संगकारा (14,234 रन), रिकी पोंटिंग (13,704 रन) और सनथ जयसूर्या (13,430 रन) ही आगे हैं।