खेलकूद

कोहली ने तोड़ा सचिन का विराट रिकॉर्ड, शतक लगाने के बाद शेयर की अपनी फीलिंग, जानिए क्या कहा किंग कोहली ने

Kohli broke Sachin
x

कोहली ने तोड़ा सचिन का विराट रिकॉर्ड

रतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉड तोड़ इतिहास रच दिया है।

Virat Kohli 50th ODI Hundred: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉड तोड़ इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह कारनामा किया है। वनडे में विराट का ये 50वां शतक है। इसी के साथ वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 49 शतक के साथ ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। आपको बता दें कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में आज 80वां इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।

जानिए क्या कहा किंग कोहली ने

विराट कोहली ने शतक जमाने के बाद अपनी फीलिंग शेयर करते हुए कहा कि मैं बहुत ही ज्यादा अलग महसूस कर रहा हूं। उस महान हस्ती आकर मुझे खुद ही इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी। वो मेरे पास आए यह मेरे लिए तो किसी सपने जैसा ही लग रहा है। यह ऐसा समय है जिसके उपर यकीन करना बहुत मुश्किल लगता है।

हमारे लिए तो यह मैच बहुत ही ज्यादा अहम है और मैंने एक ऐसी भूमिका निभाई जहां मेरे साथ रहकर बाकी बल्लेबाज करते हुए बड़ा स्कोर बना सके। मैं एक छोर पर जमकर खेलता रहूं और बाकियों को खुलकर खेलने की आजादी मिले। जैसा की मैंने पहले भी कहा है कि मेरे लिए तो सबसे बड़ी जीत टीम की जीत है।

विराट कोहली का ऐतिहासिक वनडे शतक

विराट कोहली ने 279 पारियों में 50 वनडे शतक लगाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में 452 पारियां खेलते हुए 49 शतक लगाए थे। इनके बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 31 शतक के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और रिकी पोंटिंग ने अपने वनडे करियर में 30 शतक लगाए थे। वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने वनडे में 28 शतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ये एतिहासिक शतक 106 गेंदों पर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा।

दर्द से जूझे लेकिन टिके रहे

50 रन बनाने के बाद विराट कुछ समय के लिए क्रैम्प से जूझते नजर आएं। इस दौरान स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा भी थोड़ी परेशान दिखी। लेकिन इसके बाद कोहली ने इस वर्ल्ड कप का तीसरा शतक जमाया। दर्शकों का अभिवादन करने के बाद उन्होंने अनुष्का को फ्लाइंग किस किया। कोहली ने इस मुकाबले में 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाएं। कोहली इस वर्ल्ड कप में अब तक 711 रन बना चुके हैं और लीडिंग स्कोरर भी हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

  • विराट कोहली - 50 शतक (279 पारियां)
  • सचिन तेंदुलकर - 49 शतक (452 पारियां)
  • रोहित शर्मा - 31 शतक (259 पारियां)
  • रिकी पोंटिंग - 30 शतक (365 पारियां)
  • सनथ जयसूर्या - 28 शतक (433 पारियां)
  • कोहली का विराट है यह वर्ल्ड कप 2023

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया के लिए जमकर रन बना रहे हैं। विराट इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस वर्ल्ड कप में अभी तक 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वह इकलौते बल्लेबाज भी हैं जिसने एक वर्ल्ड कप में 8 बार 50+ रन बनाए हैं।

सचिन तेंदुलकर के सामने हुए नतमस्तक

विराट कोहली इस ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद सचिन तेंदुलकर के सामने नतमस्तक किया। दरअसल, विराट कोहली अपना आइडल सचिन तेंदुलकर को मानते हैं और उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड ही तोड़ा है।

Also Read: अनुदेशक के दिवाली पर निकला दिवाला, अनुदेशक टेबलेट से रियल टाइम हाजिरी के मामले से परेशान, विरोध के बात हुई शुरू

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story