INDvsAUS, World Cup Final : रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 को लेकर कही बड़ी बात, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान
INDvsAUS, World Cup Final : वनडे विश्व कप 2023 के निर्णायक मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। यह मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। रोहित शर्मा पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रहे हैं। टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है। अब उनकी नजर भारत को तीसरा विश्व कप दिलाने पर है।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पिछले कई वक्त से इस मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की उस बात का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस टीम में 2015 वर्ल्ड कप फाइनल खेल चुके छह-सात खिलाड़ी हैं. यही नहीं, उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर भी हिंट दिया है. रोहित ने कहा कि वह विकेट का आकलन करके प्लेइंग-11 पर फैसला करेंगे. रोहित ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की.
ICC विश्व कप के फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'हमने इस दिन के लिए काफी पहले से तैयारी की थी. हमने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और WTC फाइनल भी खेला था. तीनों फॉर्मेट में हम सही खिलाड़ियों का चयन करना चाहते थे. हम पिछले ढाई साल से ऐसा कर रहे हैं. हमने हर किसी की रोल साफ कर दिया है. इससे हमें बहुत मदद मिली है और उम्मीद है कि हम फाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के उस सवाल का जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी टीम में छह-सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2015 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसका फायदा मिलता है. रोहित शर्मा ने इस पर कहा, 'ऐसा कोई फायदा नहीं है. इस इंडिया टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कई नॉकआउट मैच खेले हैं. भले ही किसी ने वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेले हैं पर इस टीम में वह जज्बा, आत्मविश्वास और अनुभव है, जो आपको वर्ल्ड कप फाइनल के लिए चाहिए.'
पिच पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये भारत-पाक मैच वाली ही पिच है लेकिन, कंडिशन बदल गई है. अभी मौसम अच्छा हो गया है. वह पिच ड्राई थी उसमें घास नहीं थी. इस पिच में फिलहाल थोड़ी घास है. फिलहाल ओस के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा जाता है.'
आपको बता दें कि भारतीय टीम 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है। जब इंडिया ने पिछली बार विश्व कप फाइनल खेला तो श्रीलंका को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हराकर विश्व कप अपने नाम किया था।