ODI World Cup से बाहर हुई दो बार की चैंपियन ये क्रिकेट टीम, इतिहास में पहली बार नहीं खेल पाएगी वर्ल्ड कप
ODI World Cup, West Indies Cricket : क्रिकेट जगत से चौंकाने वाली खबर शनिवार को सामने आई. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज टीम इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाएगी. ये टीम मेन टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने में विफल रही.
स्कॉटलैंड से हार और टूट गया सपना
जिम्बाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया. हारारे स्पोर्ट्स क्लब में इस हार के साथ वेस्टइंडीज का सपना टूट गया. अब ये टीम वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होगी. वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 39 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुई, जब वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा. साल 1975 में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर अब तक हर बार वेस्टइंडीज टीम टूर्नामेंट का हिस्सा रही. इससे पहले वेस्टइंडीज ने वनडे वर्ल्ड कप के सभी 12 एडिशन में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं, शुरुआती दो एडिशन यानी 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में विंडीज ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में खिताब भी जीता.
ऐसा रहा मैच का हाल
हरारे में खेले गए सुपर-6 के मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 43.5 ओवर में सिर्फ 181 रन के मामूली स्कोर पर पर सिमट गई. उसके लिए जेसन होल्डर (45) और रोमारियो शेफर्ड (36) ही कुछ संघर्ष कर सके. स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ने 3 विकेट झटके. फिर स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस 74 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैकमुलेन ने 8 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली.
10 टीमें लेंगी हिस्सा
बता दें कि भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आठ टीम पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. अन्य दो का चयन जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स के जरिए होना है. फिलहाल सुपर-6 राउंड जारी है.