खेलकूद

World Cup: जीत के साथ सेमीफाइन का टिकट लेनी उतरेगी टीम इंडिया तो वहीं श्रीलंका के पास विश्व कप से बाहर होने का खतरा

With victory Team India will look to secure a place in the semi-finals
x

जीत के साथ सेमीफाइन का टिकट लेनी उतरेगी टीम इंडिया 

भारत और श्रीलंका के बीच आज मुकाबला खेला जाना है, इस मुकाबले में अगर भारत को जीत मिलती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

IND vs SL Live Update: भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 33 वां मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उतरेगी। भारत का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने अपने सभी छह मैच जीते हैं। वहीं श्रीलंका ने 6 में से सिर्फ दो ही मैच में जीत हासिल की है।

भारत ने पिछले मैच में इंग्लैंड को लखनऊ में हराया था। संभवत: भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी। हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं और वे इस मुकाबले से भी बाहर ही रहेंगे। टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन को बतौर ऑलराउंडर आजमा सकती है। लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। भारत अगर यह मैच जीत जाता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं श्रीलंकाई टीम संकट की स्थिति में है। श्रीलंका ने छह मैच खेले हैं और सिर्फ 2 मुकाबले में ही जीत दर्ज कर पाई है।

श्रीलंका को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराया था। टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उसे पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने भी हराया है। श्रीलंकाई टीम के पास 4 पॉइंट्स हैं। अगर वह यह मैच हारी तो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है।

भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो अब तक दोनों टीमों के बीच 167 मैच खेले गए हैं, जिसमें 98 में भारत ने जीत हासिल की है, तो वहीं 57 मैचों में श्रीलंका की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। वहीं वर्ल्ड कप में दोनों टीमों 9 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें 4-4 बार दोनों ने ही जीत हासिल की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।

भारत-श्रीलंका मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

Also Read: Prayagraj: सीएम योगी के लोकार्पण के कुछ ही घंटों में आई पुल में दरार, अखिलेश यादव ने सरकार पर लगाया यह आरोप, पढ़िए पूरी खबर

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story