खेलकूद

World Cup2023: इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत की लगातार 6वीं जीत

Satyapal Singh Kaushik
29 Oct 2023 9:45 PM IST
World Cup2023: इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत की लगातार 6वीं जीत
x
भारत के 229 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 129 रन बनाकर आउट हो गई।

World Cup 2023: विश्वकप में लगातार 6वीं जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। आज लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में हुए ऐतिहासिक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।

भारत ने बनाए 229 रन

बतौर कप्तान अपने 100वें मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा के शानदार 87 रनों के बदौलत भारत ने 229 रन बनाए।कप्तान के तौर पर वह इस मैच में बेहद प्रभावशाली भी रहे। इस जीत के साथ रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को 20 साल के बाद हराने में सफलता हासिल की। भारत ने इस टीम को 2003 के बाद अब जाकर यानी 2023 में वर्ल्ड कप में हराने में सफलता हासिल की है।वह साल 2023 में वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने इस मैच में बतौर भारतीय कप्तान अपने 4000 रन पूरे किए साथ ही वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित की कप्तानी में भारत को 73 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत को सिर्फ 23 मैचों में हार मिली है। रोहित के अलावा भारत की तरफ से केएल राहुल ने 39 और सूर्य कुमार यादव ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि कोहली, गिल और अय्यर प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।

इंग्लैंड केवल 129 रन ही बना पाई

मोहम्मद शमी के 4 और जसप्रीत बुमराह के 3 विकेट के बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 129 रन बना कर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने 27, डेविड मालन ने 16 और डेविड विली ने भी नाबाद 16 रन बनाए।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story