World Cup2023: इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर भारत पहुंचा सेमीफाइनल में, भारत की लगातार 6वीं जीत
World Cup 2023: विश्वकप में लगातार 6वीं जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। आज लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में हुए ऐतिहासिक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
भारत ने बनाए 229 रन
बतौर कप्तान अपने 100वें मैच में खेलते हुए रोहित शर्मा के शानदार 87 रनों के बदौलत भारत ने 229 रन बनाए।कप्तान के तौर पर वह इस मैच में बेहद प्रभावशाली भी रहे। इस जीत के साथ रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम को 20 साल के बाद हराने में सफलता हासिल की। भारत ने इस टीम को 2003 के बाद अब जाकर यानी 2023 में वर्ल्ड कप में हराने में सफलता हासिल की है।वह साल 2023 में वनडे में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने इस मैच में बतौर भारतीय कप्तान अपने 4000 रन पूरे किए साथ ही वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रोहित की कप्तानी में भारत को 73 मैचों में जीत मिली है, जबकि भारत को सिर्फ 23 मैचों में हार मिली है। रोहित के अलावा भारत की तरफ से केएल राहुल ने 39 और सूर्य कुमार यादव ने 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि कोहली, गिल और अय्यर प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।
इंग्लैंड केवल 129 रन ही बना पाई
मोहम्मद शमी के 4 और जसप्रीत बुमराह के 3 विकेट के बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 129 रन बना कर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से लिविंगस्टन ने 27, डेविड मालन ने 16 और डेविड विली ने भी नाबाद 16 रन बनाए।