खेलकूद

World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी बड़ी मात, 149 रनों से हराया

Satyapal Singh Kaushik
18 Oct 2023 10:15 PM IST
World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को दी बड़ी मात, 149 रनों से हराया
x
वर्ल्ड कप में ये न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है।

न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 149 रनों से रौंदा दिया है। इस जीत के साथ एक बार फिर यह टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर आ गई है। इस मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 288 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 139 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान ने पिछले मैच में उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया था लेकिन इस मैच में अफगान टीम का जादू नहीं चल पाया।

अफगानिस्तान की है यह तीसरी हार

अफगानिस्तान की टीम की चौथे मैच में यह तीसरी हार रही। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट अपने नाम किए। वहीं मैट हेनरी और रचिन रविंद्र को 1-1 सफलता मिली। अफगानिस्तान की तरफ से रहमन शाह ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।

विल यंग, लैथम, फिलिप्स ने जड़े अर्धशतक

न्यूजीलैंड के लिए ओपनर विल यंग ने 54, कप्तान टॉम लैथम ने 68 और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर भी 110 रन पर चार विकेट था। इसके बाद फिलिप्स और लैथम ने 144 रनों की साझेदारी कर डाली। अफगानिस्तान के लिए आज स्पिन जोड़ी मुजीब और राशिद का खास जलवा नहीं चला। दोनों एक-एक विकेट ही ले पाए।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story