World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हराया, क्विंटन डिकॉक ने लगाया शानदार शतक
विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है। आज हुए 23वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों से हरा दिया है. टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की ये चौथी जीत है. उसे नीदरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के 8 अंक हो गए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 382 रन बनाए. शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक ने 174 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 90 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश 46.4 ओवर में 233 रन बनाकर आउट हो गई।
डिकॉक ने लगाया शानदार शतक
दक्षिण अफ्रीका ने खराब शुरुआत से उबरकर पांच विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डिकॉक ने 140 गेंद पर 174 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया. उनकी पारी में 15 चौके और सात छक्के शामिल हैं. उन्होंने कप्तान एडेन मार्कराम 69 गेंद पर 60 रन के साथ तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. डिकॉक ने इसके बाद क्लासेन के साथ चौथे विकेट के लिए केवल 87 गेंद पर 142 रन जोड़े।क्लासेन ने केवल 49 गेंद पर 90 रन बनाए, जिसमें दो चौके और आठ छक्के शामिल हैं. उन्होंने डेविड मिलर 15 गेंद पर नाबाद 34 के साथ केवल 25 गेंद पर 65 रन की साझेदारी की. इससे दक्षिण अफ्रीका अंतिम 10 ओवर में 144 रन जोड़ने में सफल रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा उसने रीजा हेंडरिक्स 12 और रासी वान डेर डुसेन 1 के विकेट जल्दी गंवा दिए।
बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने लगाया शतक
बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने शानदार शतकीय पारी खेली. महमदुल्लाह ने 111 गेंदों पर 111 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े. इसके अलावा बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. नतीजतन, शाकिब अल हसन की टीम को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन ने 17 गेंदों पर 12 रन बनाए. जबकि लिटन दास 44 गेंदो 22 रन बनाए।