खेलकूद

World Cup2023: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया

Satyapal Singh Kaushik
28 Oct 2023 7:30 PM IST
World Cup2023: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराया
x
ऑस्ट्रेलिया के 288 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड 283 रन ही बना सकी

सांस थमा देने वाले मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रनों से हराकर एक अहम जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलियाई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 388 रन

ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। 59 गेंद में सेंचुरी मारने वाले हेड ने 67 गेंद की अपनी 109 रन की पारी में 10 चौके और सात छक्के जड़े। शानदार लय में चल रहे ओपनर वॉर्नर ने 65 गेंद में 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वॉर्नर ने इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए। दोनों के बीच 117 गेंद में 175 रन की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड की टीम मैच में वापसी करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने 74 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। ग्लेन मैक्सवेल 41, जोश इंग्लिस 38 और पैट कमिंस 37 ने तेज बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 350 के पार पहुंचाया। फिलिप्स ने इस मैच 10 ओवर में अहज 37 रन दिये और तीन विकेट चटकाए। बोल्ट को भी तीन सफलता मिली लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 77 रन खर्च किए।

न्यूजीलैंड ने बनाए 283 रन

ऑस्ट्रेलिया के 388 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को आखिरी ओवर में 19 तो आखिरी बॉल पर छह रन की दरकार थी, लेकिन नए बल्लेबाज लॉकी फर्ग्यूसन करिश्मा नहीं कर सके। 49.5 ओवर में जिमी निशाम का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, जिन्होंने 48 गेंद में 58 रन बनाकर कंगारुओं के जबड़े से जीत लगभग छीन ही ली थी। नीशाम से पहले भारतीय मूल के रचिन रविंद्र ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक जरूर लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर स्पिनर एडम जम्पा ने चमत्कारिक गेंदबाजी करते हुए तीन बेशकीमती विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने सबसे अधिक 89 गेदों पर 116 रन बनाए।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story