World Cup2023: दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराकर भारत ने जीते लगातार 8 मैच
IND vs SA: लगातार 8 मैच जीतकर भारत वर्ल्ड कप टैली में नंबर 1 पर काबिज है। कल हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से रौंदते हुए, भारत ने फाइनल जीतने की उम्मीद कायम रखी है।
भारत ने बनाए 326 रन
अपने जन्मदिन के दिन विराट कोहली के नाबाद 101 और श्रेयस अय्यर के 77 रनों के बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 326 रन का स्कोर बनाया। कोहली का यह वन डे में 49वा शतक भी था। इस तरह अब कोहली, सचिन के बराबर शतक बना चुके हैं।साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 1-1 विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका केवल 83 रन ही बना सका
326 रनों का पीछा करते हुए पूरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवरों में ही 83 रनों पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके।
रनों के लिहाज से भारत की बड़ी जीत
वनडे क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से भारतीय टीम की यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीकी टीम को फरवरी 2010 के ग्वालियर और अप्रैल 2003 के ढाका मैच में बराबर 153 रनों से हराया था. इस बार भारतीय टीम ने इन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 243 रनों के अंतर से शिकस्त दी।
तो वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका और भारत ने 3-3 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 91 मैचों में से भारत ने 38 और दक्षिण अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
प्वाइंट टेबल में टॉप पर लगातार बने रहने की वजह से भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है।