World Cup2023: रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीता दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान को हराया
आज विश्व कप में हुए एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर मैच जीत हासिल कर लिया है। पाकिस्तान द्वारा बनाए गए 270 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 271 रन बना लिए और पाकिस्तान को शिकस्त दे दी।
पाकिस्तान ने बनाए 270 रन
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से साऊद शकील ने 52 रन जबकि कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने चार विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर बनाए 271 रन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर जीत हासिल की, जिसमें बैटिंग में एडन मार्करम की 91 रनों की शानदार पारी खेली।271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 2 ओवर में 30 ठोक दिए. पारी के दूसरे और शाहीन अफरीदी के पहले ओवर में क्विंटन डीकॉक ने 4 चौके लगाकर 19 रन बटोरे. हालांकि चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शाहीन ने डीकॉक कैच के ज़रिए आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. डीकॉक ने 14 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसें ने दूसरे विकेट के लिए 33 जुटाए. इस पनपती हुई साझेदारी को वसीम जूनियर ने कप्तान टेम्बा बावुमा 28 का विकेट लेकर खत्म किया. फिर बैटिंग के उतरे एडन मार्करम के साथ मिलकर रासी वैन डर डुसें ने तीसरे विकेट के लिए 54 (54 गेंद) रन जोड़े. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उसामा मीर ने वैन डर डुसें को 21 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाकर साझेदारी का अंत किया. इससे बाद हेनरिक क्लासेन 22वें ओवर में 12 रन बनाकर आउट हुए।पांचवें विकेट के लिए डेविड मिलर और एडन मार्करम ने मिलकर 70 (69 गेंद) रन जोड़े. शतक की ओर बढ़ती हुई इस साझेदारी को शाहीन अफरीदी ने डेविड मिलकर (29) को आउट कर खत्म किया. इस तरह अफ्रीका ने 33.1 ओवर में 206 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवाए. इसके बाद टीम को छठा झटका 37वें ओवर में मार्को यानसेन के रूप में लगा, जो 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्करम 93 गेंदों में 91 रन बनाकर आउट हुए। अंत में केशव महाराज के चौके ने अफ्रीका को जीत दिलाई. महाराज 7 और शम्सी 4 रनों पर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए।
विश्वकप में लगातार 4 हार के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में जाने का सफर लगभग थमता नजर आ रहा है।