खेलकूद

WTC Final में हार के बाद ICC ने टीम इंडिया को दी कड़ी सजा, ऑस्ट्रेलिया पर भी चलाया चाबुक

Arun Mishra
12 Jun 2023 1:34 PM IST
WTC Final में हार के बाद ICC ने टीम इंडिया को दी कड़ी सजा, ऑस्ट्रेलिया पर भी चलाया चाबुक
x
करारी हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है.

WTC FInal : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (IPL) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लंदन के ओवल मैदान में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 444 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के पांचवें दिन लंच से पहले ही धराशायी हो गई.

करारी हार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भी टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय टीम पर मैच फीस का सौ प्रतिशत जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी कड़ा एक्शन लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है.

गौरतलब है कि खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के धीमी ओवर गति से जुड़े अनुच्छेद 2.22 के अनुसार निर्धारित समय में ओवर पूरे न करने पर प्रति ओवर की दर से मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. चूंकि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में पांच ओवर कम फेंके थे, वहीं कंगारू टीम भी निर्धारित समय में चार ओवर पीछे रह गई थी. ऐसे में भारतीय टीम को मैच फीस का सौ प्रतिशत और ऑस्ट्रेलियाई को 80 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा.

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल पर भी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. गिल ने कैमरन ग्रीन के हाथों दूसरी पारी में कैच आउट होने के बाद अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था. गिल को तीसरे अंपायर ने विवादास्पद तरीके से कैच आउट दिया था. शुभमन गिल ने आईसीसी के अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन किया है. यह अनुच्छेद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से संबंधित है.

फाइनल मुकाबले में हार के साथ ही भारतीय टीम का WTC खिताब जीतने का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया था. साल 2021 में साउथम्पटन में खेले गए WTC के पहले सीजन के फाइनल मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से हरा दिया था. उस मैच में कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली के हाथों में था. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार WTC का टाइटल जीता है.

Next Story