खेलकूद

अफरीदी के चैरिटी विवाद पर युवराज सिंह ने दी सफाई, दिया बड़ा बयान

Arun Mishra
1 April 2020 9:17 PM IST
अफरीदी के चैरिटी विवाद पर युवराज सिंह ने दी सफाई, दिया बड़ा बयान
x
युवराज ने कहा, मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा?

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की चैरिटी को दान देने का आग्रह करती अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर आलोचना झेल रहे भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह ने बुधवार को कहा कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था और मदद की उनकी गुहार को लेकर तिल का ताड़ बना दिया गया

युवराज और हरभजन सिंह ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अफरीदी के चैरिटी फाउंडेशन की मदद के लिये ट्वीट किया था । दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के मद्देनजर उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना हो रही है। युवराज ने आज ट्वीट किया,'' मुझे समझ में नहीं आता कि जरूरतमंदरों की मदद को लेकर किये गए एक ट्वीट पर इतना हंगामा क्यो बरपा है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता था कि अपने अपने देश में लोगों की मदद करें। मेरा इरादा किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।''

भारत की विश्व कप 2011 जीत के सूत्रधार युवराज ने कहा ,''मैं भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा । मैं इंसानियत के लिये भी हमेशा खड़ा रहूंगा। जय हिंद।'' अफरीदी ने युवराज और हरभजन दोनों को धन्यवाद दिया था। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 40 लोग मारे जा चुके हैं जबकि पाकिस्तान में 26 लोग मारे गए हैं।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story