Archived

बिहार पुलिस नेपाल बार्डर पर 72 लाख का तस्करी का सोना पकड़ा

Special News Coverage
9 April 2016 3:18 AM GMT
3a18931a-5ec1-404b-9e7e-6c20f2387187

पूर्वी चंपारण रितुराज
पूर्वी चंपारण के रक्सौल -भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बोर्डर पर पुलिस को एक भारी कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को 72 लाख रूपये मूल्य के 2 किलो 400 ग्राम विदेशी सोना के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी राकेश कुमार ने बताया की रक्सौल के तंदूरी होटल में खाना खाते समय उक्त तस्करों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 100-100 ग्राम के 24 सोने के बिस्किट के साथ पासपोर्ट, आधारकार्ड, वोटर आई कार्ड,एक लाख 88 हज़ार 49 रुपये भारतीय करेंसी,1030 नेपाली रूपये, सऊदी अरब के 5-5 रूपये के 6 नोट के साथ 7 मोबाइल बरामद किये गये हैं।


गिरफ्तार तस्करों में एक तस्कर व केरल के कोच्चि निवासी मो असलम उक्त सोना को दुबई से लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू पहँचा था। जहाँ दिल्ली के कटरा निवासी 4 तस्कर उसका इंतजार कर रहे थे। काठमांडू से रक्सौल पहंचने के बाद यहाँ से वे एक स्कार्पीयो किराये पर लिए और उसी से वे सोना लेकर दिल्ली जाने के फिराक में थे। तभी मुखबिर की सूचना के आधार रक्सौल पुलिस ने डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी कर सोना सहित उन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story