Archived

बीजेपी के फायरब्रांड नेता ने फिर दिया ऐसा बयान लोग हुए सोचने पर मजबूर!

Special News Coverage
9 Dec 2015 7:58 AM GMT

vinay katiyar
फर्रूखाबाद: भाजपा के चर्चित फायरब्रांड नेता व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। यूपी के फर्रूखाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद ने कहा कि अयोध्या पर मुस्लिम अपना दावा छोड़ दें अब साबित हो गया है कि यह राम जन्मभूमि ही है। इस दौरान कटियार ने अयोध्या को खाली करने की मांग की तो वहीं काशी ज्ञान वापी मस्जिद और मथुरा की ईदगाह को भी खाली कराने की बात कही है।

अब मुस्लिम बंधुओं को बात मानना चाहिये
राम मंदिर पर बोलते हुए कटियार ने कहा कि हाईकोर्ट ने भी अयोध्या में राम मंदिर होने की बात कही है अब मुस्लिम बंधुओं को बात मान लेनी चाहिए। कटियार ने कहा कि अब उन्हें लड़ाई बंद कर देनी चाहिए और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। मंदिर निर्माण में उनकी भागीदारी हो इससे अच्छा भाईचारे का रिस्ता और कोई नहीं हो सकता। ’’

काशी ज्ञान वापी मस्जिद में नमाज अता करना गलत

इस दौरान कटियार ने न केवल काशी ज्ञान वापी मस्जिद को खाली कराने की बात कही बल्कि उन्होंने मस्जिद में नमाज अता करना भी गलत बताया। कटियार ने कहा कि उस स्थान पर नमाज नहीं अता करना चाहिए। ’’

मथुरा की ईदगाह भी हो खाली
कटियार ने कहा कि मथुरा में खाली स्थान को ईदगाह का नाम दे दिया गया जो कि गलत है। अदालत ने इसे मैदान करार दिया है। इसे कृण्णभूमि स्थान माना गया है। यहां पर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। अब इस स्थान को खाली कराना है।’’

'संसद में कानून बना सकते हैं'
कटियार ने राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में हमारा बहुमत नहीं है लेकिन इसके बावजूद यदि हमें लगेगा कि अदालत से हमारा काम नहीं हो पा रहा तो हम संसद में कानून भी बना सकते है।
Next Story