
Archived
गुजरातः पूर्णा नदी में गिरी परिवहन निगम की बस, 37 की मौत
Special News Coverage
6 Feb 2016 12:53 AM IST

अहमदाबाद
दक्षिण गुजरात के नवसारी में पूर्णा नदी पर बने पुल से एक सरकारी बस नदी में गिर गई। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इस हादसे में 37 यात्रियों की मौत हो गई है। बस में कुल 60 लोग सवार थे। मौके पर गणदेवी, नवसारी और वलसाड से बचाव दल पहुंच चुके हैं। यात्रियों के लिए राहत और बचाव का कार्य जारी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस नवसारी से उकाई जा रही थी। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को नवसारी के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जाता है कि नदी में पानी अधिक है और बहाव भी तेज है जिस कारण राहत कार्य में परेशानी हो रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
पीएम मोदी ने भी गुजरात हादसा पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम म्रतक यात्रियों के परिजनों के साथ है साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते है।
Bus accident in Gujarat's Navsari is tragic & deeply upsetting. Condolences to families of the deceased. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
Next Story