Archived
गौरक्षा दल ने गौमांस से भरे 7 ऑटो पकडे, 18 गिरफ्तार किये पुलिस के हवाले
Special News Coverage
7 Feb 2016 6:28 PM IST
गुड़गांव
हरियाणा के गुड़गांव में गौरक्षा दल ने गौमांस से भरे 7 ऑटो पकडे, 18 गिरफ्तार किये पुलिस के हवाले। रविवार को गौरक्षा दल की मदद से पुलिस ने गौमांस से भरे 7 ऑटो के साथ 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस धर-पकड़ के दौरान दो ऑटो में सवार कुछ लोग फायरिंग करते हुए फरार भी हो गए। पुलिस ने गौकुशी एक्ट के तहत मुकद्म्मा दर्ज कर लिया है।
सूचना 40 टैंपो गौमांस की मिली थी
गुडगाँव में गौरक्षा दल के सदस्यों ने बताया कि रविवार सुबह उन्हें फरीदाबाद की एक मस्जिद से यहां गुड़गांव में भारी मात्रा में गौमांस लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद दल ने पुलिस को सूचित कर गौमांस तस्करों के खिलाफ जाल बिछाया। इस दौरान गौमांस से भरे 7 ऑटो पकड़े गए और 18 लोगों को भी गौरक्षा दल के सदस्यों और लोगों ने दबोच लिया।
बताया जा रहा है कि कुल 40 टैंपो गौमांस के भरे होने की सूचना थी। लेकिन 7 ही पकड़े जा सके। जबकि दो अन्य ऑटो, जिनमें गौमांस था। उसमें सवार कुछ लोग गौरक्षा दल के सदस्यों पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पकड़े गए गौमांस और लोगों को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने गौकुशी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Special News Coverage
Next Story