Archived
गुरुग्राम स्कूल में बच्चे की हत्या का खुलासा, 'सेक्सुअल असॉल्ट' न कर पाने पर कंडक्टर ने की हत्या
Arun Mishra
9 Sept 2017 11:11 AM IST
x
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सिमरदीप सिंह ने कहा- बस कंडक्टर अशोक के सेक्सुअल असॉल्ट करने की कोशिश को रोकते हुए जब बच्चे ने शोर मचाया तो अशोक ने उसकी हत्या कर दी.
नई दिल्ली : गुरुग्राम के नामी रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे का शव वॉशरूम में मिला था. इस मामले में बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि वह सेक्सुअल असॉल्ट नहीं कर पाया तो उसने बच्चे की हत्या कर दी. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सिमरदीप सिंह ने कहा- बस कंडक्टर अशोक के सेक्सुअल असॉल्ट करने की कोशिश को रोकते हुए जब बच्चे ने शोर मचाया तो अशोक ने उसकी हत्या कर दी.
स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की अनुशंसा की है. इस पूरे मामले के बाद अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता और नाराजगी फैल गई. कैंडल मार्च भी किया गया. हालांकि दिल्ली के निजी स्कूलों ने कहा कि यह अपनी तरह का इकलौता मामला है और इसको लेकर लोगों को कोई आम धारणा नहीं बनानी चाहिए.
गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़...
ऑल इंडिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अशोक अग्रवाल ने कहा, 'कोई चाकू लेकर अंदर कैसे चला गया? यह एक घटना है, लेकिन इसका जवाब मिलना चाहिए कि यह घटना कैसे हुई?' ख़बर सुनकर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने वहां तोड़-फोड़ और हंगामा भी किया. वैसे देर शाम होते-होते पुलिस के मुताबिक हत्या की गुत्थी सुलझ गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने बच्चे की हत्या के शक में कंडक्टर को गिरफ्तार किया है.
(कंडक्टर अशोक)
सब्जी काटने वाले चाकू से की गई हत्या...
आरोपी अशोक 8 महीने से बस कंडक्टर की नौकरी कर रहा था. वो घमरोज़ गांव का रहने वाला है, वो स्कूल के टॉयलेट को अक्सर यूज़ करता था. आज जब वो टॉयलेट गया तो उसे ये बच्चा दिखा. उसने बच्चे को सेक्सुअली असॉल्ट करने की कोशिश की. बच्चे ने जब विरोध किया तो अशोक से अपनी जेब से चाकू निकाला और बच्चे की हत्या कर दी. वो विशेष रूप से इसी बच्चे को टारगेट नहीं करने आया था. उसने टॉयलेट में बच्चा देखा और वारदात कर दी. चाकू सब्ज़ी काटने वाला था जो उसकी जेब में रह गया था. अशोक के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी से भी सुराग मिले हैं. स्कूल की लापरवाही की जांच चल रही है.
पिछले साल बच्चे का शव स्कूल के वाटर टैंक में मिला था...
पिछले साल दिल्ली के एक नामी स्कूल में 6 साल के बच्चे का शव वाटर टैंक में संदिग्ध हालत में मिला था. राहुल (बदला हुआ नाम) नामक यह बच्चा रयान इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा का छात्र था. शनिवार को वह पोएम कॉम्पटिशन में भाग लेने स्कूल आया था.
हैरानी की बात ये रही कि शव शनिवार दोपहर करीब सवा 12 बजे बरामद हुआ, जबकि पुलिस को इसकी जानकारी करीब 2 घंटे बाद दी गई. स्कूल पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि राहुल सांतवें पीरियड से क्लास से गायब हो गया था.
Next Story