
Archived
जदयू के बुजुर्ग विधायक का अश्लील बार बालाओं के साथ डांस
Special News Coverage
1 Feb 2016 8:42 PM IST

सीवान
सिवान जिले की बड़हरिया विधानसभा से लगातार बने जेडीयू विधायक हमेशा अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। सबसे ज्यादा विधायक महोदय चर्चा में बार डांसरों के साथ डांस को लेकर रहते हैं। एकबार फिर से बार बालाओं के साथ विधायक का वीडियो वायरल हुआ है।
नीतीश के विधायक श्यामबहादुर सिंह का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में विधायक बार बालाओं के साथ मंच पर डांस कर रहे हैं। जिसमें विधायक डांसरों के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है। विधायक एक शादी समारोह में डांसरों के साथ डांस कर रहे थे। आंदर थाने के गारार गांव में आर्केस्ट्रा था।
इससे पहले भी बार डांसरों के साथ विधायक के कई वीडियो वायरल हुए हैं। पटना में आयोजित एक रैली के दौरान भी कुछ साल पहले विधायक इस तरह की हरकतों में पकड़े गये थे।

Special News Coverage
Next Story