Archived
सोशल साइट पर मिली धमकियों के बाद जाह्नवी का आया बयान
Special News Coverage
11 March 2016 6:30 PM IST
लुधियाना
जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया को सरेआम खुली बहस की चुनौती देने के बाद सोशल साइट पर लगातार मिल रही धमकियों पर जाह्नवी का बयान सामने आया है।
लुधियाना के डीएवी स्कूल की छात्रा जाह्नवी बहल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कन्हैया के समर्थकों द्वारा उन्हें सोशल साइट पर भद्दे कमैंटस किए जा रहे है। 15 वर्षीय छात्र ने इन भद्दे कमैंटस से विचलित होने की बजाय इनका सामना करने की ठानी है। बकौल जाह्नवी इन कमैंटरों और धमकियों से घबराने वाली नही है।
बता दें कि जाह्नवी बहल ने जेएनयू के अध्यक्ष कन्हैया को चैलेंज करते हुए कहा था कि खाली माइक पकड़ कर भाषणबाजी करने से देश का हित नहीं होगा। जेएनयू से संबंधित सभी छात्र, शिक्षक तथा कन्हैया सस्ती राजनीति के लिए भारतीय सेना के विरुद्ध अपशब्द न बोलें। इसके बाद कन्हैया के समर्थकों ने जाह्नवी को सोशल साइट पर धमकियां देनी शुरू कर दी थी। इसके चलते संस्था के सदस्य प्रधान अश्विनी बहल की अगुवाई में डीजीपी सुरेश अरोड़ा से मिले तथा कार्रवाई की मांग की।
Special News Coverage
Next Story