
Archived
शहीद निरंजन पर सोशल मीडिया में की अपमानजनक टिप्पणी, राष्ट्रदोह के आरोप में गिरफ्तार
Special News Coverage
5 Jan 2016 3:45 PM IST

नई दिल्ली : पठानकोट आंतकी हमले में शहीद हुए ले. कर्नल निरंजन और अन्य 6 शहीदों को लोग अपनी-अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे ही एक पोस्ट में केरल के एक फेसबुक यूजर ने शहीद निरंजन पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। कॉमेंट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने राष्ट्रदोह के आरोप में गिरफ्तार किया है।
कॉमेंट करने वाले अनवर ने अपने कॉमेंट में लिखा, 'एक मुसीबत कम हुई, अब! अब उनकी पत्नी को वित्तीय सहायता और नौकरी दी जाएगी। आम आदमी को कुछ नहीं मिलता। कैसा बदबूदार लोकतंत्र है!' मामले पर तुरंत ऐक्शन लेते हुए मलप्पुरम निवासी 24 वर्षीय अनवर को एसीपी जोसी चेरियन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने कोडुर स्थित उसके घर से आईपीसी के सेक्शन 124 (राष्ट्रदोह) के तहत मंगलवार दोपहर 1:30 बजे गिरफ्तार कर लिया है।
उसके यह कॉमेंट करते ही सोशल मीडिया पर लोग उस पर बरस पड़े और उसकी जमकर आलोचना की।
एसीपी चेरियन के मुताबिक, 'कॉमेंट को डिलीट कर दिया गया था, ऐसे में पोस्ट को रीकवर कर पाना मुश्किल होगा। लेकिन मामले में पूछताछ जारी है।'
साभार : NBT
Next Story