Archived

"महाकाल" से शिव ज्योतिर्लिंगों के बीच कैसा सम्बन्ध, जानेंगे तो सोचने पर होंगे मजबूर

Special News Coverage
19 Jan 2016 3:09 AM GMT
mahakal-bhog-photos


कमाल की बात है "महाकाल" से शिव ज्योतिर्लिंगों के बीच कैसा सम्बन्ध है। ये जानकारी आपको हमेशा याद रखनी चाहिए और अधिक से अधिक लोंगों को बतानी चाहिए। ताकि लोग जानें की भारत किस किस का धनी देश है।


उज्जैन से शेष ज्योतिर्लिंगों की दूरी भी है रोचक-
सोमनाथ- 777 किमी
ओंकारेश्वर- 111 किमी
भीमाशंकर- 666 किमी
काशी विश्वनाथ- 999 किमी
मल्लिकार्जुन-999 किमी
केदारनाथ- 888 किमी
त्रयंबकेश्वर555 किमी
बैजनाथ- 999 किमी
रामेश्वरम- 1999 किमी
घृष्णेश्वर - 555 किमी
जय महाकाल उज्जैन मप्र
सनातन धर्म में कुछ भी बिना कारण के नही होता था ।
उज्जैन पृथ्वी का केंद्र माना जाता है । जो सनातन धर्म में हजारों सालों से केंद्र मानते आ रहे है इसलिए उज्जैन में सूर्य की गणना और ज्योतिष गणना के लिए मानव निर्मित यंत्र भी बनाये गये है करीब 2050 वर्ष पहले ।
और जब करीब 100 साल पहले पृथ्वी पर काल्पनिक रेखा (कर्क)अंग्रेज वैज्ञानिक द्वारा बनायीं गयी तो उनका मध्य भाग उज्जैन ही निकला । आज भी वैज्ञानिक उज्जैन ही आते है सूर्य और अन्तरिक्ष की जानकारी के लिये ।
हिन्दू धर्म की मान्यताये पुर्णतः वैज्ञानिक आधार पर निर्मित की गयी है ।
बस हम उसे दुनिया में पेटेंट नही करवा सके ।
Next Story