Archived

दहला मेघालयः विस्फोट में सात जख्मी

Special News Coverage
9 Jan 2016 5:13 PM IST
special coverage breaking

शिलांगः(भाषा)ः दहला मेघालय, विस्फोट में सात जख्मी। मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में प्रतिबंधित गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के उग्रवादियों ने एक आईईडी विस्फोट कर दिया जिसमें कम से कम सात लोग जख्मी हो गए।


meghalaya_map_9_1_2016
पुलिस महानिरीक्षक आपरेशन जीएचपी राजू ने कहा कि विलियमनगर बाजार में वाइन की दुकान के पास मध्यम तीव्रता का विस्फोट हुआ है। इसमें जख्मी हुए सात लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक मौके पर अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

आईजी के मुताबिक, विलियमननगर ‘कमान’ के प्रभारी जीएनएलए कैडर अजान मोमिन उर्फ जिम्मी ने अपने लोगों को आईईडी विस्फोट करने के लिए भेजा था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Next Story