Archived

मुज़फ्फरनगर : जाम के मुक़द्दमों के विरोध में गिरफ्तारी को लेकर थाने पर प्रदर्शन

Special News Coverage
25 Feb 2016 7:32 PM IST
muzaffarnagar news


मुज़फ्फरनगर (व्यूरो) : मुज़फ्फरनगर गन्ना बकाया भुगतान को लेकर चलाये गए आंदोलन के चलते 2013 में लगाये गए 2 घण्टे के जाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमे कायम करा दिए थे। समन जाने के बाद भाकियू नेता चन्द्र पाल फौजी ने आज सैकड़ों किसानों के साथ पैदल ढोल नगाड़ो के बीच मन्सूर पुर थाने पहुँचकर अपने नाम के हिस्ट्री शीटर के बोर्ड को उखड़वाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया ।

भाकियू नेताओं का कहना था की प्रशासन गिरफ्तारी करे या मुकदमे वापस ले, बाद में पुलिस अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही किये जाने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
Next Story