Archived

एसपी ने कबूला, ड्रग्स की खेप के बदले डायमंड या गोल्ड मिलता था

Special News Coverage
17 Jan 2016 8:39 AM GMT
SP Salwinder Singh
पठानकोट हमले के बाद आये शक के घेरे में आये एसपी सलविंदर सिंह से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान सलविंदर ने रिश्वत लेने की बात कबूल की है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक़ सलबिंदर ने कबूल किया है कि ड्रग्स की हर खेप के बदले उन्हें हीरे की ज्वेलरी मिलती थी। उनका ज्वेलर दोस्त राजेश इन हीरो को टेस्ट करके बताता था कि ये असली है या नकली।

ड्रग्स कि खेप के बदले डायमंड या गोल्ड
एनआईए को एसपी के दोस्त राजेश पर भी शक है। उसका ज्वैलरी स्टोर गुरदासपुर में है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ड्रग्स कि खेप के बदले डायमंड या गोल्ड लेते थे। तथा इसी स्टोर के जरिये बेचते थे। उसे भी दिल्ली तलब कर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।


वहीँ एनआईए ने जाँच के दौरान मिले चाइनीज वायरलेस सेट को नेशनल टेक्नीकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन को भेज दिया गया है। ताकि डिलीट किया गया डाटा रिकवर किया जा सके।


एनआईए के अफसर के मुताबिक़ सलविंदर का पॉलीग्राफ़ टेस्ट दिल्ली या बेंगलूर में हो सकता है।
Next Story