Archived

सपा को सुल्तानपुर में जिला पंचायत में मिला भारी समर्थन

Special News Coverage
2 Jan 2016 6:53 PM IST
shivpal singh yadav

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री शिवपाल सिंह यादव के समक्ष आज जिला पंचायत सुल्तानपुर के 7 सदस्यों ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। साथ ही 2 पंचायत सदस्यों द्वारा समर्थन देने और 3 सदस्यों द्वारा सहयोग एवं समर्थन देने की घोषणा की गई। ये सभी सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की घोषित प्रत्याशी श्रीमती ऊषा सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह को विजयी बनायेंगे।


आज जो पंचायत सदस्य समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं उनके नाम हैं श्रीमती शारदा शुक्ला (वार्ड सं0-3), राजीव पाण्डेय (वार्ड सं0-1), श्रीमती बबिता तिवारी (वार्ड सं0-29), गोकरन सोनकर (वार्ड सं0-12), बसंतलाल (वार्ड सं0-20), होरीलाल सोनकर (वार्ड सं0-39), श्रीमती मीना सिंघानिया (वार्ड सं0-40), राजेश शुक्ला (वार्ड सं0-16) एवं राजेश उपाध्याय (वार्ड सं0-6) भी प्रत्याशी को समर्थन देंगे। पृथ्वीपाल यादव (वार्ड सं0-42), उदयचन्द यादव (वार्ड सं0-45), एवं रामशंकर यादव (वार्ड सं0-31) ने भी सपा को समर्थन एवं सहयोग देने का वचन दिया है।


इस अवसर पर एसआरएस यादव प्रदेश सचिव एवं एमएलसी, विधायक लम्भुआ सतीश पाण्डेय, राम सहाय यादव जिलाध्यक्ष एवं दीपू श्रीवास्तव, परमात्मा यादव, सलाउद्दीन भी मौजूद रहे।
Next Story