Archived

केरल : घर में घुसकर RSS कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या

Special News Coverage
16 Feb 2016 2:09 PM IST
RSS कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या



कन्नूर : कन्नूर जिले में घर में घुसकर एक RSS कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बीजेपी ने इसके लिए सीपीएम पर हत्या का आरोप लगाया है। कन्नूर जिले के पापिनेसेरी में करीब 15 लोगों की भीड़ ने 27 साल के सुजीत की उसके बुजुर्ग माता-पिता की आंखों के सामने हत्या कर दी। उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल सुजीत की रात अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। हमलावर कल देर रात करीब साढ़े 11 बजे सुजीत के घर में घुसे।

सुजीत के बुजुर्ग माता-पिता और एक भाई ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की और इस दौरान वे भी घायल हो गए। पुलिस माकपा समर्थक आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। विरोध जताते हुए बीजेपी ने आज कन्नुर में हड़ताल का आह्वाहन किया है।
Next Story