
Archived
अब काटजू ने केजरीवाल को बताया 'तुगलक' - फेल होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
Special News Coverage
29 Dec 2015 11:52 AM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मोहम्मद बिन तुगलक जैसा बता दिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि केजरीवाल सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक की तरह हैं। व्यक्तिगत रूप से तुगलक भी ईमानदार और समझदार था। लेकिन तुगलक अपनी कैपिटल को दिल्ली से दौलताबाद और करंसी बदलने जैसे स्टंट करता रहा। केजरीवाल भी ऐसा ही कुछ कर रहे हैं।
फेल होगा ऑड-ईवन फॉर्मूला
उन्होंने आगे लिखा है कि 'लोग मुझे फिर से निगेटिव बात करने वाला कहेंगे लेकिन एक जनवरी से शुरू होने वाली केजरीवाल की ऑड-ईवन कार चलाने वाली स्कीम टोटल फ्लॉप रहेगी। 'सच तो यह है कि दिल्ली में और गड़बड़ी फैल जाएगी और यह करप्शन का नया सोर्स बन जाएगा।'
केजरीवाल इम्मैच्योर और अनरियलिस्टि
जस्टिस काटजू ने आगे लिखा है कि केजरीवाल ईमानदार हैं, वे अच्छा करना चाहते हैं लेकिन वे इम्मैच्योर और अनरियलिस्टिक हैं। वे एक 'चांडाल चौकड़ी से' घिरे हैं। ये लोग उनके यस मैन (हमेशा हां में हां मिलाने वाले) हैं। यदि वे इनसे बाहर नहीं निकले तो यही उनके डाउनफॉल का कारण बनेगा।
Next Story